Thursday, November 21, 2024
#
Homeउत्तराखंड16 जुलाई को परीक्षा , दून स्कूल में गरीब मेधावियों के लिए...

16 जुलाई को परीक्षा , दून स्कूल में गरीब मेधावियों के लिए खुले दरवाजे, निशुल्क पढ़ने का अवसर।

दून स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक, गरीब घरों के होनहार बच्चों का स्कूल में पढ़ने का सपना पूरा हो सकेगा। स्कूल ने इस पहल के तहत स्पष्ट किया है कि जो भी बच्चे प्री (16 जुलाई स्कॉलरशिप टेस्ट) और मेन एग्जाम (एक अक्तूबर एडमिशन टेस्ट) पास करने के बाद चुने जाएंगे, उन्हें उनके परिवार की आर्थिक स्थिति के हिसाब से 20 से 120 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी .

यानी उन बच्चों की पढ़ाई, हॉस्टल, खानपान से लेकर घर से आने-जाने का खर्च भी स्कूल उठाएगा। स्कॉलरशिप की राशि का निर्धारण स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से किया जाएगा। बता दें, इससे पहले यह परीक्षा कोरोना महामारी से पहले एक बार हुई थी, लेकिन इसके बाद बंद कर दी गई थी। इस साल दोबारा इसकी शुरुआत की गई है।

इन बच्चों को 120 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी, जिसका टेस्ट 16 जुलाई को होने जा रहा है। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ‘अमर उजाला’ ने 10 मई के अंक में प्रकाशित खबर में इसका खुलासा किया था।

देश के प्रतिष्ठित द दून स्कूल ने गरीब घरों के मेधावी बच्चों के लिए दाखिले के दरवाजे खोल दिए हैं। इन बच्चों को 120 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी, जिसका टेस्ट 16 जुलाई को होने जा रहा है। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ‘अमर उजाला’ ने 10 मई के अंक में प्रकाशित खबर में इसका खुलासा किया था।

दून स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक, गरीब घरों के होनहार बच्चों का स्कूल में पढ़ने का सपना पूरा हो सकेगा। स्कूल ने इस पहल के तहत स्पष्ट किया है कि जो भी बच्चे प्री (16 जुलाई स्कॉलरशिप टेस्ट) और मेन एग्जाम (एक अक्तूबर एडमिशन टेस्ट) पास करने के बाद चुने जाएंगे, उन्हें उनके परिवार की आर्थिक स्थिति के हिसाब से 20 से 120 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।

यानी उन बच्चों की पढ़ाई, हॉस्टल, खानपान से लेकर घर से आने-जाने का खर्च भी स्कूल उठाएगा। स्कॉलरशिप की राशि का निर्धारण स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से किया जाएगा। बता दें, इससे पहले यह परीक्षा कोरोना महामारी से पहले एक बार हुई थी, लेकिन इसके बाद बंद कर दी गई थी। इस साल दोबारा इसकी शुरुआत की गई है।

केवल 100 रुपये होगा खर्च

दून स्कूल में प्रवेश के लिए प्री परीक्षा का 100 रुपये शुल्क तय किया गया है। इसे पास करने के बाद मुख्य परीक्षा का 26,000 आवेदन शुल्क इन मेधावियों को माफ होगा। मुख्य परीक्षा पास करने के बाद स्कॉलरशिप से आगे की पढ़ाई निशुल्क होगी।

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

द दून स्कूल ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्कूल की वेबसाइट https://www.doonschool.com/dsse/ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। देश के किसी भी कोने में बैठा बच्चा इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा।

इतनी आयु जरूरी

कक्षा सात में दाखिले के लिए छात्र की आयु 30 सितंबर 2023 को 11 से 12 साल होनी चाहिए। कक्षा आठ में प्रवेश के लिए आयु 12 से 13 साल होनी चाहिए। इससे अधिक या कम आयु वालों को मौका नहीं दिया जाएगा।

ऑनलाइन होगी परीक्षा

द दून स्कूल के मुताबिक, 16 जुलाई को ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। इसमें केस स्टडी एवं रीजनिंग के साथ ही अंग्रेजी और गणित के सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक विषय के सवाल हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा।

आम बच्चों से इतना शुल्क लेता है दून स्कूल

स्कूल फीस : 11,20,000 रुपये प्रतिवर्ष
एडमिशन फीस (वन टाइम, वापसी नहीं) : 5,00,000 रुपये
सिक्योरिटी डिपॉजिट (वन टाइम, वापस होगी): 5,50,000 रुपये
आकस्मिक व्यय (प्रति टर्म): 25,000 रुपये

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments