इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला आज (28 मई) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) बीच खेला जा रहा है. मगर इससे ठीक पहले चेन्नई टीम के स्टार प्लेयर अंबति रायडू ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. यह फाइनल मुकाबला उनका आखिरी मैच रहेगा.
रायडू ने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘दो ग्रेट टीमें मुंबई और सीएसके लिए खेला. 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी. उम्मीद है कि आज रात छठा जीतूंगा.’
पांच बार IPL जीत चुके हैं अंबति रायडू
अंबति रायडू भी 5 बार IPL खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 2013, 2015 और 2017 में मुंबई इंडियंस के लिए खिताब जीता था. जबकि 2018 और 2021 आईपीएल सीजन में चेन्नई टीम खिताब जीती थी, तब रायडू इस टीम का भी हिस्सा रहे थे.
रायडू ने अब तक 203 IPL मैच खेले
अंबति रायडू ने आज होने जा रहे फाइनल मुकाबले से पहले तक 203 आईपीएल मैचों में भाग लिया. इस दौरान रायडू ने 28.29 की औसत से 4320 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक और 1 शतक लगाए.
हालांकि रायूड के लिए आईपीएल 2023 का सीजन कुछ खास नहीं रहा है और वह 15 मैचों में 15.44 के एवरेज से 139 रन ही बना सके हैं. आईपीएल 2023 में अंबति रायडू को ज्यादातार मैचों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया गया है.