एक घटना में जसपुर में हुई है तो दूसरी घटना बाजपुर में हुई है। जसपुर में गुलदार ने खेत में काम कर रही महिला को निवाला बना लिया। वहीं दूसरी तरफ बाजपुर में गुलदार ने चलती कार पर हमला कर लिया। पहली घटना जसपुर की है। यहां 45 वर्षीय कमलेश देवी खेत पर घास काटने आयी थी। इस दौरान महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में खौफ पसरा हुआ है। आगे पढ़िए
वहीं दूसरी घटना में उधम सिंह नगर जिले के ही बाजपुर की है। यहां गुरकीरत नाम का युवक अपनी कार से अपने घर जा रहा था। अचानक उनकी कार के आगे गुलदार आ गया और हमलावर हो गया।